नई दिल्ली, 01 अगस्त। दिल्ली की एक अदालत ने मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से जुड़े धनशोधन मामले में हैदराबाद के व्यवसायी सना सतीश बाबू की ईडी हिरासत अवधि नौ अगस्त तक बढ़ा दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने बाबू की हिरासत अवधि नौ दिन और बढ़ाने की मांग की थी जिसे विशेष न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला भारद्वाज ने मान लिया।
अदालत ने बाबू को शनिवार को पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था। एजेंसी कुरैशी से जुड़ी एक कंपनी के 50 लाख रुपये के शेयर बाबू द्वारा कथित तौर पर खरीदे जाने की जांच कर रही है। व्यवसायी को धनशोधन के मामले में पहले गवाह के तौर पर बुलाया गया था लेकिन यह तथ्य सामने आने के बाद वह आरोपी बन गया।