नई दिल्ली, 30 जुलाई । पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 284.50 करोड़ रुपये हो गया।पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 255.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कहा कि इस साल अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,232.58 करोड़ रुपये हो गयी। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 1,648.31 करोड़ रुपये पर था। कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में ब्याज से होने वाली शुद्ध आय 45 प्रतिशत बढ़कर 625.50 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 432.8 करोड़ रुपये पर था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) कुल कर्ज के 0.85 प्रतिशत पर रहीं।