नयी दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पीएफसी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में मामूली 1.24 प्रतिशत बढ़कर 2,899.74 करोड़ रुपये रहा। पीएफसी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 2,864.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 14,607.86 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,345.55 करोड़ रुपये थी। पीएफसी को वित्त वर्ष 2018-19 में 12,640.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
पावर फाइनेंस कारपोरेशन को पहली तिमाही में 2,899 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Byदैनिक स्पेस प्रहरी (SPN)
Aug 14, 2019