इस्लामाबाद । पाकिस्तान में बुधवार को बम धमाके में 10 लोग घायल हो गए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह विस्फोट उस समय हुआ, जब बम निरोधक दस्ते के सदस्य बम को निष्क्रिय करने का प्रयास कर रहा था. घटना नौशेरा जिले के अजाखेल पयान गांव की है.
समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, अजाखेल पयान गांव में बम मिलने की खबर के बाद बम निरोधक दस्ते के सदस्य इसे निष्क्रिय करने पहुंचे थे. एक पुलिसकर्मी इसको निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहा था कि बम फट गया. इस विस्फोट से पांच सुरक्षाकर्मियों समेत 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल रेफर दिया.
नौशेरा के अजाखेल पयान गांव में विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. घटना के बाद एजेंसियों ने इलाके में तलाशी ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हालांकि एजेंसियों को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.