कोलंबो । श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का चार सदस्यीय सुरक्षा दल अपनी राष्ट्री पुरूष टीम के दौरे से पूर्व 6 से 9 अगस्त तक पाकिस्तान जाकर सुरक्षा स्थितियों का जायज़ा लेगी। श्रीलंका को अक्टूबर में दो टेस्टों की सीरीज़ के लिये पाकिस्तान दौरे पर जाना है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डी सिल्वा के अलावा इस दल में मुख्य सुरक्षा सलाहकार एयर चीफ मार्शल रोशन गूनेतिल्के, श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रमुख चंडीमा महापतुना और श्रीलंका क्रिकेट के सह मैनेजर (भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा)मुदियानसेलागे पलीथा सेनेविराथे शामिल हैं।
एसएलसी का सुरक्षा दल 7 और 8 अगस्त को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम तथा कराची के नेशनल स्टेडियम का दौरा करेगा तथा स्थानीय कानून एवं सुरक्षा एजेंसियों से सुरक्षा को लेकर चर्चा करेगा। एसएलसी सुरक्षा दल का दौरा अपनी रिपोर्ट एसएलसी मैनेजमेंट को सौंपेगा और इसकी चर्चा के बाद सीरीज़ का कार्यक्रम तय किया जाएगा। सितंबर और अक्टूबर में क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का शीर्ष प्रबंधन भी पाकिस्तान दौरे पर आयेगा जिसकी टीमों को 2021 और 2022 में पाकिस्तान दौरे पर आना है।