मुंबई । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर आयकर-अधिभार में वृद्धि वापस लिए जाने की खबरों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उछाल के साथ बृहस्पतिवार को रुपये में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे की मजबूती आयी। डालर के मुकाबले रुपया पांच दिनों की गिरावट के बाद 20 पैसे सुधर कर प्रति डालर 70.69 पर बंद हुआ। बुधवार को रिजर्व बैंक की नीतिगत दर में कमी किएजाने के बाद भी रुपये की विनिमय दर आठ पैसा टूटकर 70.89 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया-डालर विनिमय दर में भारी उतार चढ़ाव देखा गया। रुपया 70.80 पर मजबूत खुला और दिन में 70.55 रुपये तक चढ़ गया था। लेकिन एक समय विनिमय दर गिर कर 70.94 तक भी चली गयी थी। अंत में डॉल्रर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की तेजी दर्ज करते हुए 70.69 पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 70.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने कहा कि धनाढ्यों पर आयकर अधिभार बढ़ाए जाने से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों में चिंता है। सूत्रों ने कहा कि जब तक इस खबर की आधिकारिक स्तर पर पुष्टि नहीं होती है, तब तक बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। सूत्रों ने कहा कि कर अधिभार बढ़ाने की बजट की घोषणा के बाद ऐसे निवेशकों ने इस सप्ताह के बृहस्पतिवार तक 2.73 अरब डॉलर के शेयरों की शुद्ध बिक्री की है। प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजारों में शुद्ध बिकवाल रहे जिन्होंने बुधवार को बाजार से 383.66 कररोड़ रुपये की धन निकासी की।