मुंबई । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अमेरिकन फिल्म ‘गर्ल ऑन द ट्रेन’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है। इस अनाम फिल्म का डायरेक्शन रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले अमिताभ बच्चन स्टारर ‘तीन’ बनाई थी।
दासगुप्ता ने ट्वीट किया, ‘परिणीति के साथ आज ट्रेन की सवारी, जल्द ही अदिती राव हैदरी और कीर्ति कुल्हरी भी जॉइन करेंगी।’ बता दें, ऐक्ट्रेस एमिली ब्लंट की 2016 में आई थ्रिलर फिल्म का यह ऑफिशल रीमेक है।
परिणीति ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म का क्लैपबोर्ड शेयर किया। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रड्यूस कर रहा है। मेकर्स इसे 2020 में रिलीज करना चाह रहे हैं। फिल्म 2015 में आई पॉला हॉकिन्स की बेस्टसेलर किताब पर बेस्ड है। फिल्म एक तलाकशुदा महिला की कहानी है जो एक लापता व्यक्ति की जांच में उलझ जाती है। हिंदी रीमेक में परिणीति नशे की लत से पीड़ित तलाकशुदा महिला के रोल में नजर आएंगी।