ओटावा, 30 जुलाई। पंजाबी गायक गुरु रंधावा पर रविवार रात कनाडा में हमला हुआ. वैंकूवर में शो खत्म करने के बाद एलिजाबेथ थियेटर से निकलते वक्त उनपर हमला हुआ. अज्ञात हमलावर ने रंधावा के सिर पर पीछे से हमला किया. अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
रिपोर्ट के मुताबिक गुरु रंधावा वैंकूवर के क्वीन एलिजाबेथ थियेटर में शो खत्म कर बाहर आ रहे थे उसी समय उन पर हमला किया गया. लोगों ने बताया कि गुरु रंधावा की पर्फॉर्मेंस के दौरान भी हमलावर कुछ अजीब व्यवहार कर रहा था. हमले के बाद पुलिस एंबुलेंस से गुरु रंधावा को अस्पताल ले गई. हालांकि हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है. यह जानकारी मिली है कि कनाडा का टूर खत्म करने के बाद गुरु रंधावा पाकिस्तान में परफार्म करने वाले थे.
उल्लेखनीय है कि गुरु रंधावा एक लोकप्रिय पंजाबी गायक हैं. लाहौर, पटोला, दारू वर्गी, हाईरेटेड गबरू आदि उनके काफी प्रसिद्ध गीत हैं.