मुंबई । कैंसर के इलाज के लिए बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर पिछले एक साल से न्यू यॉर्क में हैं। अब उनकी हालत में सुधार है और अब वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने लगे हैं। न सिर्फ ऋषि बल्कि उनकी पत्नी नीतू कपूर भी अक्सर फैंस के साथ अलग-अलग तरह के पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
ऋषि और नीतू से मिलने और उनका हाल जानने के लिए अब तक तमाम सिलेब्स पहुंच चुके हैं जिनमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विकी कौशल जेसे नाम शामिल हैं। कपल ने उनके साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।
अब नीतू ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा भी नजर आ रही हैं। सभी सेल्फी के मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। नीतू ने फोटोज पर जो कैप्शन दिया है, उसे देखने के बाद ऐसा रहा है कि सभी ने एकसाथ एक-दूसरे से बात कर अच्छा समय बिताया। उन्होंने लिखा, ‘बस चलते चलते इस बेहतरीन ऐक्टर राजकुमार राव से मुलाकात हो गई!! पत्रलेखा ने कुछ अच्छे शब्दों के साथ मेरा दिन बना दिया।’