मुंबई,। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपनी मजबूत पकड़ बनाते नजर आ रही हैं. बीते दिनों खबरें थीं कि प्रियंका के पास बॉलीवुड फिल्म “स्काई इज पिंक” के बाद कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है . लेकिन इन खबरों पर फुलस्टॉप लगने जा रहा है. दरअसल, प्रियंका जल्द ही हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स के एक्शन फैंटेसी प्रोजेक्ट ‘वी कैन बी हीरोज’ में नजर आएंगी. इस फिल्म को हॉलीवुड के फिल्म मेकर रॉबर्ट रॉड्रिज लिखेंगे, डायरेक्ट और प्रोड्यूस करेंगे. इसके पहले रॉबर्ट रॉड्रिज स्पाई किड्स बना चुके हैं. फिल्म वी कैन बी हीरोज सुपरहीरोज पर बनी फिल्म होगी, इसमें एलियंस का भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड प्रोजेक्ट द स्काई इज पिंक की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
स्काई इज पिंक की रिलीज से पहले ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने के लिए चुनी गई. इसे सितंबर में दिखाया जाएगा. प्रियंका चोपड़ा बीते दिनों पति निक जोनस संग उनके म्यूजिक कंसर्ट में नजर आई थीं. दोनों की केमिस्ट्री अक्सर चर्चा में रहती है.