डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में किया गया बडौत कोतवाली प्रभारी को सम्मानित
बडौत।नगर के डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में गुरुवार को संस्था के प्रबंधक और ब्राह्मण समाज के कद्दावर नेता पं दिनेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त बडौत कोतवाली प्रभारी देवेश कुमार शर्मा को शॉल ओढ़ाकर और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक देवेश शर्मा ने बताया कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाकर अमन चैन कायम करना होगा। प्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोतवाली प्रभारी देवेश शर्मा ने अपने दायित्वों का अन्य स्थानों पर भी बड़ी निष्ठा से निर्वाह किया है तथा जनपद में तेज तर्रार इंस्पेक्टर के रूप में जाना जाता है। उन्हें उम्मीद है कि उनके निर्देशन में क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होगी।
इस दौरान देवेश कुमार शर्मा को बधाई देने वालों में महेंद्र दत्त शर्मा, प्रमोद कुमार, राधेश्याम दरोगा जी, अशोक कुमार, नितिन कुमार एवम त्रिलोकीनाथ शर्मा व पुष्पेंद्र कुमार उपस्थित रहे तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।