इस्लामाबाद, 27 जुलाई । भ्रष्टाचार के मामले में कारागार में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निकट सहयोगी इरफान सिद्दीकी को शुक्रवार को किराया नियमों का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। सिद्दीकी को पुलिस को सूचित किए बिना अपना मकान किराये पर उठा देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जियो न्यूज के अनुसार इस संबंध में सिद्दीकी पर पुलिस थाने में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जावेद इकबाल नाम के व्यक्ति जिसको सिद्दीकी ने मकान किराये पर दिया है उसे भी गिरफ्तार किया गया है।