लंदन । पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद आस्ट्रेलियाई टीम की कोचिंग छोड़ने वाले डेरेन लीमैन अगले साल होने वाले पहले ‘द हंर्डेड टूर्नामेंट’ में लीड्स स्थित यार्कशर टीम को कोचिंग देंगे। लीमैन को इस प्रकरण में दोषी नहीं पाया गया था लेकिन स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट पर प्रतिबंध लगने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था। लीमैन ने प्रेस एसोसिएशन स्पोर्ट से कहा कि उन्हें यार्कशर की टीम के साथ फिर जुड़ने की खुशी है। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज लीमैन 2001 में यार्कशर का हिस्सा थे जब टीम ने 1968 के बाद पहली बार काउंटी चैंपियनशिप जीती थी। आस्ट्रेलिया की ओर से 27 टेस्ट और 117 वनडे खेलने वाले लीमैन ने कहा, ‘‘यहां वापस आना शानदार है। जब मैंने इसके बारे में सुना तो मैंने उम्मीद की थी कि मुझे मौका मिलेगा और मैं बेहद रोमांचित हूं कि मुझे यह मौका मिला।’’ लंदन, 20 अगस्त (वेबवार्ता)। पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद आस्ट्रेलियाई टीम की कोचिंग छोड़ने वाले डेरेन लीमैन अगले साल होने वाले पहले ‘द हंर्डेड टूर्नामेंट’ में लीड्स स्थित यार्कशर टीम को कोचिंग देंगे। लीमैन को इस प्रकरण में दोषी नहीं पाया गया था लेकिन स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट पर प्रतिबंध लगने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था। लीमैन ने प्रेस एसोसिएशन स्पोर्ट से कहा कि उन्हें यार्कशर की टीम के साथ फिर जुड़ने की खुशी है। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज लीमैन 2001 में यार्कशर का हिस्सा थे जब टीम ने 1968 के बाद पहली बार काउंटी चैंपियनशिप जीती थी। आस्ट्रेलिया की ओर से 27 टेस्ट और 117 वनडे खेलने वाले लीमैन ने कहा, ‘‘यहां वापस आना शानदार है। जब मैंने इसके बारे में सुना तो मैंने उम्मीद की थी कि मुझे मौका मिलेगा और मैं बेहद रोमांचित हूं कि मुझे यह मौका मिला।’’