नई दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइंडट्री लिमिटेड ने कॉग्निजेंट के पूर्व कार्यकारी देबाशीष चटर्जी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने लार्सन एंड टुब्रो के सीईओ एवं एमडी एस.एन.सुक्रमण्यम को गैर कार्यकारी वाइस चेयरमैन बनाया है। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि दोनों नियुक्तियां शुक्रवार से प्रभावी हैं। उल्लेखनीय है कि एलएंडटी ने हाल ही में माइंडट्री का अधिग्रहण किया है।