नई दिल्ली, “ देखना वतन तुझे हम कैसे सजायेंगे” । देश की आजादी के इस बार 73वें वर्षगांठ पर यह गीत स्वंतत्रता दिवस समारोह का ‘थीम सांग’ होगा। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस गीत के वीडियो में देश के जवानों के साहस एवं जज्बे तथा शहीदों की शौर्य को प्रदर्शित किया गया है। “ देखना वतन तुझे हम कैसे सजायेंगे” को मशहूर गायक जावेद अली ने स्वरबद्ध किया है।