लंदन,30 जुलाई । दुबई के शासक और उनसे अलग हुईं उनकी पत्नी के बीच बच्चों की देखभाल को लेकर लंदन की एक अदालत में अगले दो दिन मुकदमा चलेगा। ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम और शहजादी हया के बीच मुकदमा मंगलवार से शुरू हो रहा है। शहजादी हया जॉर्डन के दिवंगत शाह हुसैन की बेटी हैं। दोनों के बीच मामला दो बच्चों की देखभाल का है। शहजादी ने दुबई छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि वह बहरीन में हैं। गौरतलब है कि शेख मोहम्मद और शहजादी हया के बीच टकराव दुबई के शाही परिवार के लिए मुसीबत का नया संकेत हो सकता है। पिछले साल शेख मोहम्मद की एक बेटी ने 40 मिनट का वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें जेल में डाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने दुबई से भागने की कोशिश की थी।
दुबई के शासक और उनसे अलग हुई पत्नी के बीच बच्चों की देखभाल को लेकर मुकदमा
Byदैनिक स्पेस प्रहरी (SPN)
Jul 31, 2019