नई दिल्ली । सरकार ने दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा मार्गों पर ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाने के रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे यात्रा का समय क्रमशः 3 .5 घंटे और पांच घंटे कम हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई मार्ग के लिए 2022-23 तक परियोजना की लागत 6,806 करोड़ रुपये होगी, वहीं दूसरे मार्ग के लिए लागत 6,685 रुपये होगी। यह रेल मंत्रालय के 100 दिनों के एजेंडे का हिस्सा था। ये फैसले सोमवार को हुयी कैबिनेट की बैठक में लिए गए। लेकिन उन्हें बुधवार को सार्वजनिक किया गया। कैबिनेट की उसी बैठक में कश्मीर संबंधी फैसलों पर चर्चा हुई थी। सरकार के एक बयान में कहा गया है कि इन मार्गों पर ट्रेनों की गति बढ़ने से बेहतर सेवाएं और सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा क्षमता का निर्माण होगा। बयान में कहा गया है कि दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर गति बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटे करने से यात्री ट्रेनों की औसत गति में 60 प्रतिशत तक की वृद्धि और मालढुलाई यातायात की औसत गति दोगुनी हो जाएगी। इन दोनों रेलखंडों पर 29 प्रतिशत यात्री यातायात और 20 प्रतिशत मालढुलाई यातायात है।