बेंगलुरु । इंडिया ब्ल्यू और इंडिया ग्रीन के बीच यहां खेला जा रहा दलीप ट्राफी का पहला मैच लगातार तीसरे दिन का खेल बारिश में धुलने के बाद मंगलवार को ड्रा समाप्त हुआ। मैच के दौरान दोनों टीमों की पहली पारियां भी खत्म नहीं हो पाई जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। शनिवार को वर्षा से प्रभावित पहले दिन मैच देर से शुरू हुआ ओर 49 ओवर का ही खेल हो पाया जिसमें इंडिया ग्रीन ने इंडिया ब्ल्यू का स्कोर छह विकेट पर 112 रन कर दिया था। बंगाल के तेज गेंदबाज इशान पोरेल ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें अंडर 19 भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी शुभमन गिल (06) का विकेट भी शामिल है। इंडिया ग्रीन के कप्तान फैज फजल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। फार्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ 62 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 30 रन बनाने के बाद तनवीर उल हक (36 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हुए। महाराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज अंकित बावने ने 103 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *