taapsee_pannu

मुंबई,। ‘बेबी’, ‘पिंक’, ‘मुल्क’, ‘बदला’, ‘सूरमा’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में मजबूत भूमिका निभाने वाली बेहतरीन अभिनेत्री तापसी पन्नू के फैंस अब तक वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म ‘जुड़वा 2’ को भुला नहीं पाए हैं। तापसी के चाहने वाले बार-बार कहते हैं कि उन्हें ‘जुड़वा 2’ जैसी फिल्मों में काम करने से बचना चाहिए। कई बार ‘जुड़वा 2’ में काम करने के लिए तापसी ट्रोल भी हुईं।

एक इंटरव्यू में तापसी ने माना कि उनके कुछ फैंस फिल्म ‘जुड़वा 2’ को लेकर खुश नहीं थे। तापसी कहती हैं, ‘आज मैं आपको बताती हूं कि मैंने फिल्म जुड़वा 2 में काम इसलिए किया था, क्योंकि मुझे लोगों को यह दिखाना था कि मैं इस तरह की फिल्म को भी पुल ऑफ कर सकती हूं। फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को लगता था कि मैं जुड़वा 2 जैसी फिल्मों को सफल नहीं बना सकती हूं।’

तापसी आगे कहती हैं, ‘कुछ लोगों को स्लॉटिंग या स्टिरियोटाइप करने की बहुत बुरी आदत होती है, उनको लगता है कि तापसी हर तरह के किरदार और फिल्म में काम नहीं कर सकती। कोई मेरी काबिलियत पर सवाल न उठाए, इसलिए मुझे जुड़वा 2 में काम करना ही था। मेरे जो फैंस हैं, जो यह कह रहे हैं कि जुड़वा 2 करना उन्हें पसंद नहीं आया, उन फैंस से मैं जरूर यह निवेदन करती हूं कि वह अगली बार मेरी फिल्म की ओपनिंग 50 करोड़ और फिल्म का टोटल कलेक्शन 100 से ज्यादा का करवा दें तो फिर मैं जुड़वा 2 जैसी फिल्म नहीं करूंगी।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *