मुंबई । तेलुगु टाइटन्स ओर यूपी योद्धा के बीच प्रो कबड्डी लीग का मैच शुक्रवार को यहां 20-20 से बराबरी पर छूटा। जब मैच समाप्त होने में केवल 30 सेकेंड का समय बचा था तब दोनों टीमें 19-19 से बराबरी पर थी जबकि तेलुगु के स्टार राइडर सिद्धार्थ देसाई अंतिम रेड पर गये। यूपी के खिलाड़ी सुमित को उन्होंने आउट करके एक अंक बनाया। इस अंक से तेलुगु की टीम ने मैच 20-19 से लगभग जीत लिया था लेकिन अंतिम सीटी बजने से पहले ही देसाई के साथी मैट पर पहुंच गये। मैच अधिकारियों ने इसके लिये यूपी योद्धा को एक तकनीकी अंक दे दिया और मैच आखिर में ‘टाई’ समाप्त हुआ। दिन के दूसरे मैच में यू मुंबा ने गुजरात फार्चूनजाइंट्स पर 32-20 से आसान जीत दर्ज की। यह गुजरात की चार मैचों में पहली हार है। उसके खिलाड़ियों ने मुंबई के खिलाफ लचर प्रदर्शन किया।