CSC

नई दिल्ली, 28 जुलाई । साझा सुविधा केंद्रों का प्रबंध करने वाली कंपनी सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. अगले तीन महीने में देशभर में 6,000 सीएससी शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगी। कंपनी ऐसे 3.5 लाख से अधिक सीएससी का प्रबंधन करती है। ये शिक्षण केंद्र या अकादमी केंद्र सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (एनआईओए), नेशनल इंस्टिट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीडीआईएसएचए) के पाठ्यूक्रमों की पेशकश करेंगे। सीएससी ई गवर्नेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश त्यागी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘शिक्षा सीएससी का आधार है। हम तीन महीने में ब्लॉक स्तर पर 6,000 सीएससी अकादमी केंद्र स्थापित करेंगे। इन केंद्रों के जरिये हमारे भागीदारों के पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे। हम और पाठ्यक्रमों तथा भागीदारों को जोड़ने का काम जारी रखेंगे।’’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *