BCB bangladesh cricket board

ढाका । बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बोर्ड से कुछ समय के लिए आराम मांगा है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, तमीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के इसी महीने की शुरुआत में आराम की मांग रखी थी जिसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया है। इसका मतलब है कि वह अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। साथ ही टी-20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।

बीसीबी का यह फैसला शाकिब अल हसन को आराम दिए जाने के बाद आया है। शाकिब ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में आराम किया था। तमीम हालांकि नवंबर में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत और बांग्लादेश इसी साल तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेंगी। बीसीबी को लिखे अपने पत्र में तमीम ने मानिसक आराम की बात कही थी। इसकी वजह बीते तीन महीनों में उनकी खराब फॉर्म है। विश्व कप में भी वह सिर्फ एक अर्धशतक जमा पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ भी वह कुछ खास नहीं कर पाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *