मुंबई,। नुसरत भरूचा अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में प्रतिष्ठित मराठी गाने ‘ढगाला लागली कळ’ के रीमेक पर को-स्टार आयुष्मान खुराना के साथ थिरकती हुई नजर आएंगी. इस बारे में वे बताती हैं, ‘जब टीम ने मुझे बताया कि वे ‘ढगाला लागली कळ’ को रीक्रिएट कर रहे हैं और इस गाने के लिए मुझे महाराष्ट्रियन लुक देना चाहते हैं तो सबसे पहली मेरे दिमाग में माधुरी दीक्षित का लुक आया. उनका लुक आइकॉनिक है और मैंने तुरंत अपनी स्टाइलिस्ट निहारिका को कॉल कर कहा कि हमें ऐसा ही कुछ करना है.’ फिल्म से नुसरत का महाराष्ट्रियन लुक सामने आ चुका है और वे इसमें एक दम परफेक्ट लग रही हैं. यह फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.