नई दिल्ली, 30 जुलाई। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने आवास योजना-2019 के फ्लैटों को सरेंडर करने व कैंसल कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की है। बता दें कि डीडीए ने अपनी आवास योजना-2019 के लिए 25 मार्च से 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। आवास योजना के लिए 23 जुलाई को आवेदनों का ड्रॉ/आबंटन किया गया। डीडीए का कहना है कि ऐसे सफल आवेदक, जिन्हें लैटों का आबंटन मिला लेकिन वह लैटों को सरेंडर या कैंसल कराने की इच्छा कर रहे हैं वे इस ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। डीडीए के मुताबिक लैटों को सरेंडर/कैंसल करते समय कैंसल चेक, पावती पर्ची, पहचान प्रमाण आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे। प्राधिकरण का कहना है कि इन फ्लैट को सरेंडर व कैंसल कराने के लिए किसी भी ऑफ-लाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।