मुंबई । आवास ऋण मुहैया कराने वाली कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) ने खुदरा ग्राहकों एवं परियोजना डेवलपरों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकों से तत्काल 15,000 करोड़ रुपये कोष की मांग की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।पिछले हफ्ते ही कंपनी ने ऋणदाताओं के समक्ष समाधान योजना का मसौदा रखा है जिसे अभी अनुमति मिलनी बाकी है।सूत्रों ने बताया, ‘‘कंपनी ने 15,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त कोष की मांग की है। इसका उपयोग वह कोष की कमी से अटकी पड़ी अहम परियोजनाओं के वित्त पोषण में करेगी।’’ संपर्क करने पर डीएचएफएल के प्रवक्ता ने कहा कि उसके पास पिछले हफ्ते कंपनी द्वारा शेयर बाजार को उपलब्ध कराई गई समाधान योजना के मसौदे के अलावा अलग से कोई जानकारी नहीं है।समाधान योजना के मसौदे के अनुसार कंपनी ने बैंकों और राष्ट्रीय आवास बैंक से खुदरा वित्त पोषण दोबारा शुरू करने के लिए कहा है। कंपनी के नकदी संकट में घिरने के बाद इस पर रोक लगा दी गयी थी।
डीएचएफएल को तत्काल चाहिए 15,000 करोड़ रुपये, समाधान योजना में देरी
Byदैनिक स्पेस प्रहरी (SPN)
Aug 12, 2019