वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार वार्ता सही दिशा में आगे नहीं बढ़ने की स्थिति में चीन से आने वाले उत्पादों पर भारी-भरकम शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने चीन के 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा करने के एक दिन बाद यहां शुक्रवार को कहा, ‘‘चीन को इससे बचने के लिये काफी कुछ करना होगा। आप लोग देखेंगे। उन्हें बहुत सारी चीजें करनी होंगी। यह (शुल्क) एक सितंबर से अमल में आ जाएगा।’’ अमेरिका पहले ही चीन के 205 अरब डॉलर के सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा चुका है। दोनों देशों के बीच सितंबर में अगले दौर की व्यापार वार्ता होने वाली है।
ट्रंप ने चीन के उत्पादों पर भारी-भरकम शुल्क लगाने की चेतावनी दी
Byदैनिक स्पेस प्रहरी (SPN)
Aug 4, 2019