जयपुर । आनलॉइन अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने वाली प्रमुख कंपनी ट्यूटोरियल प्वाइंट ने अपना नया लर्निंग एप ‘ट्यूटोरिक्स’ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी की योजना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की भी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहम्मद मोहतशिम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नया एप ‘ट्यूटोरिक्स’ सीबीएसई बोर्ड के तहत छठी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान विषय की अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाएगा। छठी से आठवीं तक की अध्ययन सामग्री इस पर उपलब्ध है जबकि बाकी चार कक्षाओं के लिए सामग्री आने वाले दिनों में उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस एप में अध्ययन सामग्री अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध होगी। कंपनी की योजना इस सामग्री को तमिल तेलुगु सहित पांच प्रमुख भारतीय भाषाओं में उपलब्ध करवाना है। एप पर बाद में आईआईटी-जेईई तथा नीट परीक्षाओं से जुड़ी अध्ययन सामग्री भी जोड़ी जाएगी। मोहतशिम ने बताया कि कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसके जरिए कंपनी लगभग 28.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 20 से 22 करोड़ रुपये जुटाएगी जिसका इस्तेमाल वह परिचालनगत खर्च व विपणन गतिविधियों में करेगी। निर्गम की तारीख अभी तय नहीं की गयी है। उन्होंने दावा किया कि ट्यूटोरियल प्वाइंट इस समय दुनिया में सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइटों में 476वें नंबर पर और देश में 85वें नंबर पर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *