नई दिल्ली, 30 जुलाई। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.8 प्रतिशत बढ़कर 959.3 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 897.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हआ था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 7.2 प्रतिशत बढ़कर 8,994.3 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 8,387.7 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.पी. गुरनानी ने कहा कि हम मांग को लेकर काफी आशान्वित बने हुए हैं। डिजिटलीकरण हमारी वृद्धि का अहम कारक बना रहेगा।
टेक महिंद्रा को पहली तिमाही में 959 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Byदैनिक स्पेस प्रहरी (SPN)
Jul 31, 2019