लंदन 31 जुलाई । मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मशहूर एशेज सीरीज का आगाज गुरुवार से बर्मिंघम में होने जा रहा है। दोनों टीमें इस समय तैयार में जुटी हुई हैं। एक दिन पहले अपना 37वां जन्मदिन मनाने वाले एंडरसन इस सीरीज को लेकर काफी उत्सुक हैं।
वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक रूट ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि वह उम्र के हिसाब से और बेहतर हो रहे हैं। वह खेलना जारी रखना चाहते हैं। उन्हें हाल के वर्षों में कई बार चोट का सामना करना पड़ा है लेकिन हर बार उन्होंने मजबूत वापसी की है। आप उनके ऑस्ट्रेलिया (2017-18 में 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने 17 विकेट लिए थे) के खिलाफ प्रदर्शन को देखें। उदाहरण के तौर उन्होंने हर बार खुद को साबित किया है।’
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बकौल रूट, ‘ पांच मैचों की सीरीज में वो हमारे बेस्ट तेज गेंदबाज हैं। वह उसी जूनुन और भूख के साथ आगे भी अपना खेल जारी रखना चाहते हैं। उनके संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।’