संवाददाता, स्पेस प्रहरी

अनूूूपशहर —- शनिवार को जेपी विद्या मंदिर मेन कैंपस में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के विभिन्न पदों पर नियुक्त हुए नव निर्वाचित छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक एसपीएस तोमर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में चरन सिंह डेयरी वाले एलडीएवी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या शशिबाला पंत जेपी विद्यामंदिर विश्वविद्यालय परिसर की प्रधानाचार्या नीना चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व फूल मालाएं अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोमा गांगुली ने किया। प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने विद्यालय के विभिन्न पदों पर नव नियुक्त हेड बॉय यश राजौरा हेड गर्ल शिवानी यादव वाइस कैप्टन खुशी गुप्ता व रौनक सिसोदिया एकेडमिक कैप्टन तन्मय सिंगल एक्टिविटी कैप्टन ईसवी सिंह डिसिप्लिन कैप्टन साक्षी वार्ष्णेय हेल्थ एंड हाइजीनिक कैप्टन कनिका बंसल ट्रांसपोर्ट कैप्टन पारस चहल टेक्निकल कैप्टन काव्या स्पोर्ट्स कैप्टन पर्थ सिंह योगा कैप्टन गौरांशी कौशिक हॉस्टल कैप्टन अवनीश चौहान हॉस्टल वाइस कैप्टन विशाल यादव डे स्कॉलर परफेक्ट अस्तित्व चौधरी व यशवी वत्स इंग्लिश एडिटर तन्मय सिंघल हिंदी एडिटर मान्या अग्रवाल संस्कृत एडिटर विधान चौधरी आदि छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए बैज प्रदान किए व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा कु0 अभिज्ञा पंत ने भरतनाट्यम नृत्य कर तथा छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगाभ्यास की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को तालियां बजानेेेे पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *