नई दिल्ली, 28 जुलाई । संपत्ति संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी जेएलएल इंडिया का राजस्व 2018-19 में रीयल एस्टेट की मंदी के बाद भी 17 प्रतिशत बढ़कर चार हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की वृद्धि की रफ्तार को जारी रखने के लिये इस साल अंत तक दो हजार कर्मचारी नियुक्त करने की योजना है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश नायर ने कहा कि वाणिज्यिक रीयल एस्टेट विशेषकर ऑफिस स्पेस की मांग आने से राजस्व में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि अभी कंपनी में करीब 11,500 कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक दो हजार नये लोगों को नियुक्त करने की योजना है।