स्पेस प्रहरी संवाददाताः 16.12.2018
बुलंदशहर। जिला अस्पताल में वैसे तो समस्याओं का अंबार लगा है। अस्पताल में अब हेपेइटाइटिस बी और सी की दवा की किल्लत बनीं हुई है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में दो दिनों पहले ही हेपेटाइटस की दवा खत्म हो चुकी है। इस कारण रोगियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। वहीं, अस्पताल की ओर से जल्द ही दवा उपलब्ध होने की बात कहीं जा रही है जबकि हेपेटाइटिस के रोगी अब निजी अस्पतालों के भरोसे हो गए।

हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमितजनित रोग हैं। जो कि लोगों की जान के लिए काफी खतरनाक साबित हो जाता है ,लेकिन जिले में स्वास्थ्य विभाग इसको हल्के में ले रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों के भीतर ही हेपेटाइटिस बी और सी की रोगियों के मुसीबत आ चुकी है। क्योंकि जिला अस्पताल में इन रोगियों के दवा समाप्त हो चुकी हैं। इस कारण रोगियों को दवाएं नहीं होने पर टरका दिया जा रहा है। वहीं , प्रतिदिन 25 मरीज अस्पताल में हेपेटाइटिस बी और सी से संबंधित आ रहे हैं लेकिन दवा नहीं होने पर रोगियों को भारी-भरकर रकम खर्च कर निजी क्लीनिकों से दवा और परामर्श लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। वहीं, पूर्व में भी दवा का स्टॉक समाप्त हो चुका था। इस कारण रोगियोें को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ था। अब दोबारा भी यहीं हालत नजर आने लगे हैं।

हेपेटाइटिस बी और सी की दवा का स्टॉक समाप्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। अधिकारियों को अवगत और दवा मंगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। जल्द ही अस्पताल में रोगियों दवा उपलब्ध हो जाएगी
-विनय कुमार सिंह, सीएमओ जिला अस्पताल बुलंदशहर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *