शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी——– जिलाधिकारी

संवाददाता, स्पेस प्रहरी

मुजफ्फरनगर I जनपद की जानसठ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जानसठ सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियो को प्राप्त शिकायतों का तत्परता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये।

आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 33 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 02 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। जिलाधिकारी ने लेखपालो को सख्त निर्देश दिये कि सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी मामलो से जुडी समस्याओ का निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, आई जीआर एस पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तरण सुनिश्चत करते हुए आख्या उपलब्ध कराई जाये। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जानसठ, सी0ओ0 जानसठ, तहसीलदार जानसठ सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *