नई दिल्ली, 31 जुलाई । जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय रेलवे को 1.26 लाख टन रेल की आपूर्ति पूरी कर ली है। कंपनी को रेलवे से पिछले साल जुलाई में यह ठेका मिला था। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘जेएसपीएल ने भारतीय रेलवे को मजबूती देते हुए 29 जुलाई 2019 को रेल आपूर्ति का पहला ठेका पूरा किया। जेएसपीएल ने समयसीमा समाप्त होने से पहले ही रिकॉर्ड समय में 1,26,604 टन रेल की आपूर्ति की है। इनमें से 97,400 टन रेल की आपूर्ति 22 अप्रैल को की गयी थी।’’ कंपनी ने कहा कि इस ठेके का कुल मूल्य 732 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि उसे रेल विकास निगम लिमिटेड से भी रेल की आपूर्ति के लिये 665 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *