beer

बुनदांग । दक्षिण कोरिया के लोगों के बीच जापान के खिलाफ भावना बढ़ती जा रही है। दोनों देशों के बीच नये सिरे से तनाव उभरने के बाद दक्षिण कोरिया के लोग बीयर, कार आदि जैसे जापान के उत्पादों का बहिष्कार करने लगे हैं। दक्षिण कोरिया के लोग जापान घूमने जाने की योजना भी रद्द करने लगे हैं। हाइपरमार्केट और 24 घंटे खुले रहने वाले कनवीनियंस स्टोर में जापान के बीयर की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े खुदरा चेन विक्रेता ई-मार्ट ने बताया कि एक जुलाई से 24 जुलाई के बीच जापान के बीयर की बिक्री करीब 38 प्रतिशत गिरी है। कई सारे छोटे हाइपरमार्केट तथा कनवीनियंस स्टोर ने जापान के बीयर समेत अन्य उत्पादों को स्टोर से हटा दिया है। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक जुलाई से 20 जुलाई के बीच जापान की कारों की बिक्री करीब 32 प्रतिशत गिरने का अनुमान है। इसी तरह यात्रा संबंधी सेवाएं देने वाली दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी हाना टूर ने बताया कि जापान की यात्रा करने के लिये बुकिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने रोजाना एक हजार से 1,200 बुकिंग हो रही थी जो गिरकर महज 400-500 पर आ गयी है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया की स्थानीय अदालत ने जापान की कंपनियों को 1910 से 1945 के औपनिवेशक दौर में जबरन काम पर लगाये गये कोरियाई लोगों को हर्जाना भुगतान करने का आदेश दिया था। दोनों देशों के बीच तनाव का नया दौर इसी कारण शुरू हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *