कोतवाल नीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ ठोड़ी पिटवाकर प्लॉट पर लगावाया कुर्की का बोर्ड
संवाददाता, स्पेस प्रहरी
जहाँगीराबाद। नगर में सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले सट्टा किंग अनवार पर शिकंजा कसते हुए बुलन्दशहर स्थित सम्पत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार शनिवार को पुलिस टीम के साथ बुलन्दशहर पहुंचे और जिलाधिकारी के आदेश पर सटोरिये अनवार की सम्पत्ति पर कुर्की का बोर्ड लगवा दिया। बता दें कि पिछले काफी समय से पूरे जनपद में प्रशासन अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया इसी के तहत पुलिस ने गैर कानूनी ढंग से अर्जित की गई उनकी सम्पत्तियों को कुर्क करने में लगा हुआ है। इसी क्रम में जहाँगीराबाद कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शिनवार को पुलिस टीम के साथ नगर के मौहल्ला नई बस्ती निवासी सट्टा किंग अनवार के बुलन्दशहर के धमैड़ा अड्डे स्थित पहुंचे कर उसके एक प्लॉट पर ढोल बजवाकर कुर्की के आदेश को मोहहले वासियो को सुनकर बोर्ड लगवा दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से अन्य सटोरियों में भी हड़कम्प मचा गया है।