Narendra Modi

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन में परिवारवाद की राजनीति पर भी निशाना साधा। पीएम ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि दशकों के परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को नेतृत्व का अवसर नहीं दिया है। गौरतलब है कि अधिकांश समय राज्य में अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार ही सत्ता में रहा है।

पीएम ने कहा, ‘दशकों के परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को नेतृत्व का अवसर ही नहीं दिया। अब मेरे युवा, जम्मू-कश्मीर के विकास का नेतृत्व करेंगे और उसे नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। मैं नौजवानों, वहां की बहनों-बेटियों से आग्रह करूंगा कि अपने क्षेत्र के विकास की कमान खुद संभालिए।’ पीएम ने कहा, ‘हम सभी चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने, मुख्यमंत्री बनें। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा देता हूं कि आपको बहुत ईमानदारी के साथ, पूरे पारदर्शी वातावरण में अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर की जनता, गुड गवर्नेंस और पारदर्शिता के वातावरण में, नए उत्साह के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगी।’ पंचों के अच्छे काम की तरीफ करते हुए पीएम ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि अब अनुच्छेद 370 हटने के बाद, जब इन पंचायत सदस्यों को नई व्यवस्था में काम करने का मौका मिलेगा तो वो कमाल कर देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर की जनता अलगाववाद को परास्त करके नई आशाओं के साथ आगे बढ़ेगी।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *