मुंबई, 30 जुलाई । संजू बाबा आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि संजू अपने जन्मदिन पर अपनी फिल्म का टीजर रिलीज करेंगे। संजय दत्त की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म प्रस्थानम का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो ही गया। इससे पहले आज सुबह साउथ स्टार यश के मेकर्स ने उनकी फिल्म केजीएफ-2 के किरदार अधीरा का फर्स्ट लुक जारी किया था। अब उनकी अगली फिल्म प्रस्थानम का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है जिसे संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के टीजर का लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
यह फिल्म तमिल फिल्म का रीमेक है जिसका नाम भी ‘प्रस्थानम’ था। संजू बाबा के बर्थडे पर इस फिल्म का 1 मिनट 8 सेकेंड्स का टीजर रिलीज किया है। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने इस फिल्म का चंद सेकेंड्स का टीजर रिलीज किया था। फिल्म में संजय के अलावा अन्य स्टार्स भी अच्छा अभिनय करते दिख रहे हैं। संजय दत्त के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फैजल, मनीषा कोइराला और सत्यजीत दुबे दमदार भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। ‘हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे तो महाभारत’ जैसे डायलॉग से फिल्म का इंतज़ार और बढ़ गया है।