chennai fc

चेन्नई । इंडियन सुपर लीग में दो बार के चैंपियन चेन्नइयिन एफसी ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने अपने सेंट्रल डिफेंडर मेलसन एल्विस से आपसी सहमति से नाता तोड़ दिया है। यह ब्राजीली खिलाड़ी 2018-19 में चेन्नइयिन का कप्तान भी था। उन्होंने क्लब की तरफ से तीन सत्र में 56 मैच खेले तथा इस बीच आठ गोल किये। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वह 2015 और 2017-18 के फाइनल में खेले थे जिसमें चेन्नई की टीम ने क्रमश: एफसी गोवा और बेंगलुरू एफसी को हराया था। उन्हें बेंगलुरू एफसी के खिलाफ फाइनल में पहले हाफ में हेडर से दो गोल करने के लिये याद किया जाता है। चेन्नई ने यह मैच 3-2 से जीता था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *