बीजिंग । चीन के पूर्वी तटीय क्षेत्र में शनिवार को तूफान ‘लेकिमा’ ने कहर बरपाया है. इस भीषण तूफान के कारण 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य लोग लापता हो गए हैं. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है.
समाचार नेटवर्क सीजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक लेकिमा तूफान के कारण मूसलाधार बारिश और तेज हवा चल रही है, जिससे हजारों पेड़ गिर गए हैं. वहीं तूफान से दस लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
द नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने तूफान के आने से पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सेंटर ने बताया कि ‘लेकिमा’ इस साल का नौंवा तूफान है. जिसने जेजिएंग के वेनलिंग में शुक्रवार देररात 1.45 बजे दस्तक दी. तूफान 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वेनलिंग शहर पहुंचा और अब इसके शंघाई की ओर पहुंचने की आशंका है.
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि शंघाई के अलावा पूर्वी प्रांतों फुजियन, जियांगसु, अन्हुई, झिजियांग में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके मद्देनजर झिजियांग प्रांत में ही अकेले 300 उड़ानों को रद्द किया गया है.