बीजिंग, चीनी पर्यटकों को लेकर जा रही एक बस लाओस में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ने यह भी बताया कि 43 लोगों को लेकर जा रही इस बस में सवार एक चीनी गाइड, एक लाओ ड्राइवर और लाओ गाइड सहित 13 अन्य घायल भी हुए हैं। शिन्हुआ ने हताहतों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। एजेंसी के अनुसार, कुछ घायलों का लुआंग प्रबांग स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य अपने होटल में आराम कर रहे हैं। चीनी सेना की मेडिकल टीम सहायता करने के लिए लुआंग प्रबांग गई है। यह टीम लाओस में थी।