नई दिल्ली, 31 जुलाई । आरएसएस से संबंधित स्वदेशी जागरण मंच ने सरकारी अधिकारियों के हुवाई 5जी कॉन्फ्रेंस में सरकारी अधिकारियों के शामिल होने पर आपत्ति जताई। पीएम मोदी को लिखे पत्र में स्वदेशी जागरण मंच ने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारियों ने इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेकर केंद्र सरकार की आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
स्वदेशी जागरण मंच का आरोप है, ‘चीन की टेलिकॉम कंपनी हुवाई के 5जी कॉन्फ्रेंस में सरकारी अधिकारियों का हिस्सा लेना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बनाए आचार संहिता का उल्लंघन है। कॉन्फ्रेंस अगस्त में हैं। हुवाई का कई देशों में भारी विरोध हो रहा है और अमेरिका समेत कई देशों में यह प्रतिबंधित भी है। ‘
स्वदेशी जागरण मंच खास तौर पर भारतीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर जोर देता रहा है। कृषि क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने संबंधी प्रस्ताव का भी मंच हमेशा विरोध करता रहा है। मोदी कैबिनेट में जब हरसिमरत कौर बादल को केंद्रीय मंत्री बनाया गया था तब भी मंच ने इसका विरोध किया था। कृषि में विदेशी निवेश के मुद्दे के आधार पर स्वदेशी जागरण मंच ने विरोध किया था। स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टिक-टॉक विडियो बैन करने को लेकर भी एक पत्र लिखा था। टिक-टॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ होने की आशंका जताते हुए मंच ने इसे बंद करने की मांग करते हुए पीएम को पत्र लिखा था।