चित्रकूट, पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी
को कल देर रात नैनी से चित्रकूट जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय
(ईडी) ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके बेटे को भी गिरफ्तार किया
था। अब्बास की गिरफ्तार के बाद 13 दिन की हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी। हिरासत की
अवधि पूरा होने के बाद ईडी ने अब्बास को जिला अदालत में पेश किया जहाँ न्यायाधीश संतोष रॉय
ने अब्बास को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कल शाम चार बजे नैनी जेल में अब्बास
को दाखिल किया गया पर सुरक्षा मामले को लेकर देर रात चित्रकूट स्थानांतरित करने का आदेश
दिया गया। अब्बास को कल देर रात कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक अमले के साथ कारागार वैन से
चित्रकूट जिला कारागार लाया गया। गौरतलब है कि अब्बास के पिता मुख्तार अंसारी पहले से ही
बांदा जेल में है अब पड़ोसी जनपद की जेल में अब्बास भी बंद रहेंगे।
