जम्मू, सेना के जवानों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के
नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार
गिराया।
रक्षा प्रवक्ता ने यहां कहा,“17-18 नवंबर की दरमियानी रात करीब 23.00 बजे, नौशेरा सेक्टर में
घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादी उस
समय मारा गया जब वह हमारे सुरंग क्षेत्र को पार करने की कोशिश कर रहा था।”
उन्होंने कहा,“आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। उसके कब्जे से युद्ध में इस्तेमाल किये
जाने जैसे हथियार आदि भी बरामद किये गये।’’