groophers

नई दिल्ली, 30 जुलाई । देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन किराना सामान की कंपनी ग्रोफर्स की उसकी प्रमुख ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज सेल (जीओबीडी) दूसरे संस्करण के तहत 10 से 18 अगस्त तक आयोजित की जायेगी।

सेल के दौरान ग्राहक न केवल 100 प्रतिशत कैशबैक पर किसी भी विक्रेता से पांच हजार से अधिक उत्पादों की खरीदारी करने में सक्षम होंगे बल्कि सेल के लिए पंजीकरण करवाकर पार्टनर बाँड्स से आकर्षक आफर का भी लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। ग्रोफर्स के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलबिंदर ढींढसा ने यहां एक बयान में बताया कि हमारे पहले जीओबीडी की जबरदस्त सफलता काे देखते हुए उम्मीद है इस बार भी ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा। इस बार जीओबीडी में देश के छोटे उत्पादकों को बढ़ावा देने पर काफी जोर दिया जा रहा है। सभी क्षेत्रों से उत्पादों को लाया जा रहा है। उपभोक्ताओं को अनूठे 100 प्रतिशत कैशबैक के अतिरिक्त सहूलियत के साथ सेल के दौरान खरीदारी का मौका मिलेगा। सेल ग्रोफर्स के बाजार जैसे दिल्ली, एनसीआर, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु,चेन्नई, कोलकाता, मेरठ,रोहतक और भिवाड़ी में लाइव होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *