babulal_gaur

भोपाल, 21 अगस्त (वेबवार्ता)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थ। उनकी उम्र 89 वर्ष थी। गौर काफी समय से बीमार चल रहे थे. वह अब उन तमाम लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे, जिनके लिए उन्‍होंने पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. मौत को मात दे बार-बार सकुशल वापस आनेवाले बाबूलाल गौर ने बुधवार सुबह भोपाल के नर्मदा अस्पताल में अंति‍म सांस ली. वे इस अस्‍पताल में पिछले चौदह दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. इसके पहले जब उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डॉक्‍टरों का कहना है कि 89 वर्षीय गौर को 07 अगस्त के दिन अचानक तबियत बिगड़ने पर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ था और उनकी किडनी पूरी तरह काम नहीं कर रही थी. उनकी मंगलवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. अचानक से उनका ब्लड प्रेशर कम होने के साथ पल्स रेट गिरने लगा था. डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार गौर की किडनी ठीक तरीके से काम नहीं कर रही थी. ऐसे में आगे चलकर कुछ और ऑर्गन फेल्योर का खतरा था.

उनके निधन को भाजपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की राजनीति में एक युग की समाप्ति कहा है. उन्‍होंने सबसे पहले ट्वीटर पर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए दो ट्वीट किए. सिंह ने लिखा कि ‘गौर बीजेपी मध्‍यप्रदेश के आधार स्तंभ थे. पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे मार्गदर्शक व जन-जन के नेता श्री बाबूलाल गौर के निधन से दुःखी हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें. ॐ शांति.’ इसके तुरंत बाद दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि ‘आदरणीय बाबूलाल गौर को सत्य के लिए लड़ने वाले सिपाही और मज़दूरों, गरीबों व कमज़ोर वर्ग के हितों के रक्षक के रूप में सदैव याद किया जाएगा. गोवा मुक्ति आंदोलन से लेकर आपातकाल तक में पुलिस की लाठियों का निडरता से सामना करने वाले नायक युगों-युगों तक हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह लिखते हैं ‘यह कहते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि हमारे मार्गदर्शक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल जी गौर अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे’. विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने लिखा कि ‘आदरणीय बाबूलाल जी ने मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में अपना सर्वस्व अर्पण किया. मध्य प्रदेश के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. वे एक अपराजेय योद्धा रहे. उनके निधन से मध्यप्रदेश ने अद्भुत नेता खोया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान एवं इस घड़ी का सामना करने की परिवारजन को शक्ति प्रदान करे.’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *