नई दिल्ली । को-वर्किंग स्टार्टअप गोहाइव ने परिचालन का विस्तार करने के लिये 2.50 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी है। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। कंपनी के पास अभी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सात को-वर्किंग सेंटर हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘गोहाइव ने अपनी वृद्धि एवं विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिये पुराने एंजल निवेशकों से 2.5 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी है।’’ कंपनी का लक्ष्य इस निवेश का इस्तेमाल कर एक साल के भीतर एनसीआर, बेंगलुरू तथा मुंबई में उपस्थिति के साथ क्षमता बढ़ाकर पांच हजार सीट करने का है। कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिशु अहलुवालिया ने कहा, ‘‘इससे हमारी कारोबारी रणनीति तथा हमारे मुहिमों में निवेशकों के भरोसे का पता चलता है।’’