नई दिल्ली । एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स का एकीकृत शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 0.63 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 407.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बीएसई को बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 405.04 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 5.49 प्रतिशत गिरकर 2,370.14 करोड़ रुपये पर आ गयी। कंपनी की कार्यकारी चेयरपर्सन निसब गोदरेज ने एक बयान में कहा, ‘‘उपभोग में सामान्यत: कमी आने के बाद भी हमारे भारतीय कारोबार ने पांच प्रतिशत की दर से वृद्धि की है। हम आने वाली तिमाहियों में अपने कारोबार तथा उद्योग जगत में क्रमिक सुधार की उम्मीद करते हैं।’’