नई दिल्ली, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गैंगस्टर सिंडिकेट मामले में
लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी नरेश सेठी के ठिकानों समेत देश भर में 50 से अधिक स्थानों पर
छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीमें मंगलवार तड़के करीब चार बजे हरियाणा के झज्जर स्थित
सेठी के घर पहुंचीं। एक सूत्र ने कहा, डीएसपी स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने
छापेमारी के दौरान हमारी मदद की। हमने बैंक डिटेल्स की जांच की और सेठी की अवैध संपत्तियों के
बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा, हमने उनके परिवार से भी इस बारे में पूछताछ की।
सेठी हत्या, फिरौती और कई अन्य जघन्य अपराधों में शामिल है। वर्तमान में वह दिल्ली की तिहाड़
जेल में बंद है। वह लॉरेंस बिश्नोई से खास साथियों में से एक था। उन्होंने कहा, हमने गैंगस्टरों,
आतंकवादियों और मादक पदार्थो के डीलरों के बीच गहरे होते जा रहे कनेक्शन को खत्म करने का
फैसला किया है।
