पोर्ट आफ स्पेन । वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को उम्मीद है कि ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जो उनका 300वां एकदिवसीय मैच है। गेल इसके साथ ही सबसे अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर बने। क्वीन्स पार्क ओवल में दूसरे वनडे में उतरते हुए उन्होंने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1990 और 2007 के बीच 299 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। होल्डर ने कहा, ‘‘300 मैच काफी अधिक मैच होते हैं। हमारे ड्रेसिंग रूम में मौजूद कुछ खिलाड़ी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। उम्मीद करते हैं कि वह हमें अच्छी शुरुआत दिलाएगा।’’ गेल को बारिश के कारण रद्द हुए पहले मैच में जूझना पड़ा था और वह 31 गेंद में सिर्फ चार रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए थे।(यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।)